क्या है 'Clubhouse App' जिस पर दिग्विजय सिंह के Chat से मच गया बवाल
Zee News
पिछले दिनों चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का भी क्लबहाउस ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ पत्रकारों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे.
नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से क्लबहाउस (Clubhouse) का नाम काफी सुर्खियों में है. आए दिन क्लबहाउस के वायरल चैट सामने आ रहे हैं . अब कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस चैट (club house chat) का एक ऑडियो सोशल मीडिया (social media) पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्विजय सिंह को आर्टिकल-370 (jammu kashmir artical 370) के हवाले से कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर कांग्रेस की हुकूमत आई, तो हम आर्टिकल-370 के हटाने के फैसले पर फिर से गौर करेंगे. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही दिग्विजय सिंह बीजेपी नेताओं के रडार पर हैं. इससे पहले भी बीते दिनों क्लबहाउस (Clubhouse) के कई चैट वायरल हुए हैं. पिछले दिनों प्रशांत किशोर का भी क्लबहाउस ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ पत्रकारों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे और फिर इस पर काफी बहस हुई थी.तो आखिर क्या है ये क्लबहाउस? क्यों इसकी इतनी चर्चा हो रही है? आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ...More Related News