क्या है नॉर्मलाइजेशन? जिसका UPPSC के बाद BPSC के अभ्यर्थी कर रहे विरोध
AajTak
अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. परीक्षा के लिए 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं. 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 1000 से अधिक केंद्रों पर लगभग 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर पहले ही लगाए जा चुके हैं. दूसरी ओर अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन मेथड का विरोध कर रहे हैं.
UPPSC के बाद BPSC के अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने के खिलाफ अभ्यर्थियों ने बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी ऑफिस के पास प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई छात्र घायल हो गए.
हाल ही में UP PCS और RO/ARO भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू करने का विरोध किया था. हालांकि विरोध प्रदर्शन के बाद यूपीपीएससी ने इस फैसले को वापस ले लिया था. आयोग द्वारा मांग स्वीकार होने के बाद (पांच दिन बाद) अभ्यर्थियों ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस लिया था. यूपीपीएससी ने घोषणा की थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
वहीं BPSC अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं है. आयोग ने साफ कहा है कि बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा 13 दिसंबर को अपने पुराने फॉर्मेट (अलग-अलग शिफ्ट में) पर ही होगी. अगर बीपीएससी की यह परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में हुई तो अभ्यर्थियों के अंकों का मूल्यांकन नॉर्मलाइजेशन मेथड के आधार पर ही होगा. आइये जानते हैं आखिर यह नॉर्मलाइजेशन मेथड क्या है?
नॉर्मलाइजेशन क्या है?
दरअसल, नॉर्मलाइजेशन फॉर्मेट के तहत किसी परीक्षा में मिले अंकों को सामान्य यानी नॉर्मलाइज किया जाता है. इसका इस्तेमाल विभिन्न सेटों में प्राप्त अंकों को एक ही पैमाने पर लाने के लिए किया जाता है. बीपीएससी परीक्षा में, विभिन्न एक से अधिक शिफ्ट में होने वाले पेपरों के अंकों का मूल्यांकन इसी मेथड से होना है, जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. यह दर्शाता है कि उस शिफ्ट में अन्य सभी उम्मीदवारों ने इस टॉप स्कोरर के बराबर या उससे कम स्कोर किया है. फाइनल मेरिट लिस्ट और रैंकिंग असल स्कोर से प्राप्त पर्सेंटाइल स्कोर द्वारा निर्धारित की जाएगी.
पर्सेंटाइल निकालने का फॉर्मूला
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.