
क्या ब्रिटेन से जांच में मदद की मांग बनेगी चोकसी की ढाल? आज डोमिनिका हाईकोर्ट में अहम सुनवाई
AajTak
डोमिनिका की हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी की जमानत को लेकर सुनवाई होनी है. एक ओर भारत की ओर से उसे वापस लाने की कोशिश हो रही है, तो वहीं मेहुल चोकसी एंटीगुआ वापस जाना चाहता है.
पंजाब नेशनल बैंक स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी अभी डोमिनिका में है. डोमिनिका की हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी की जमानत को लेकर सुनवाई होनी है. एक ओर भारत की ओर से उसे वापस लाने की कोशिश हो रही है, तो वहीं मेहुल चोकसी एंटीगुआ वापस जाना चाहता है. इस बीच अब पूरे मामले में मेहुल चोकसी की टीम की ओर से ब्रिटेन की मदद की गुहार लगाई गई है. दरअसल, मेहुल चोकसी की लीगल टीम ने लंदन में मेट्रोपॉलिटिन के पास अपील दायर की है. लीगल टीम की ओर से यूनिवर्सल ज्यूरिडिक्शन प्रोविजन के तहत लंदन की पुलिस से संपर्क करके एंटीगुआ उसका कथित अपहरण डोमिनिका में किए जाने की जांच करने का अपील की है. मेहुल चोकसी की लीगल टीम का कहना है कि एंटीगुआ के नागरिक के तौर पर उसे ये अधिकार हैं, हालांकि डोमिनिका में ये नियम लागू नहीं है. अब मेहुल चोकसी की टीम को आस है कि लंदन पुलिस इस ओर कुछ कदम उठाएगी. बारबरा और कंपनी के ई-मेल से खुलासा: वकील मेहुल चोकसी के वकील की ओर से दावा किया गया है कि उनके क्लाइंट को किडनैप करने का प्लान था, जिसमें बारबरा भी शामिल थी. वकील की ओर से बारबरा और एयरबीएनबी के बीच की ई-मेल चैट भी दिखाई गई, जिसमें छोटी बोट को लेकर बात हो रही है.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.