
क्या अब कोरिया में भी छिड़ सकता है युद्ध, क्यों इसके साथ महाशक्तियों के भी आपस में टकराने का खतरा?
AajTak
उत्तर कोरियाई सेना ने हाल में दक्षिण कोरिया से सटी सड़क और रेलवे स्टेशन पर विस्फोट कर दिया. ये एक्शन कथित तौर पर उसने दक्षिण कोरिया के अपने इलाके में जासूसी करने पर लिया. दोनों देशों के बीच लंबे समय से दबी तनाव की चिंगारी इसके बाद से सुलग रही है. अंदेशा ये भी है कि कहीं ये देश भी युद्ध में न उलझ जाएं.
कुछ समय पहले एक मिलियन से ज्यादा उत्तर कोरियाई जवानों ने मिलिट्री जॉइन कर ली है, और बहुतों ने सेना में शामिल होने के लिए आवेदन किया. उत्तर कोरिया में फिलहाल हो रही सुगबुगाहट इसलिए डराने वाली है क्योंकि इसी साल जनवरी में वहां के लीडर किम जोंग उन ने पड़ोसी देश साउथ कोरिया को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया. अब दोनों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. दोनों ही आपस में जासूसी का आरोप लगा रहे हैं. तो क्या दुनिया के एक और हिस्से में जंग होने वाली है?
इसी महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया कि पड़ोसी देश उनकी राजधानी तक ड्रोन भेज रहे हैं. ये केवल जासूसी नहीं कर रहे, बल्कि उनसे पर्चे गिर रहे हैं, जिनमें उनके ही देश के लोगों को भड़काने वाली बातें लिखी हैं. आरोप लगाते हुए किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने चेताया कि अगर ड्रोन दोबारा भेजे गए तो अंजाम ठीक नहीं होगा.
दक्षिण कोरिया इन आरोपों से पूरी तरह इनकार भी नहीं कर रहा. उनके जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि वे नॉर्थ कोरिया के आरोपों की न तो पुष्टि कर सकते हैं, न उसे खारिज कर सकते हैं. इस बीच दोनों देशों को जोड़ने वाली सड़क पर विस्फोट भी हुए. इनका आरोप दक्षिण कोरिया ने पड़ोसी पर लगा दिया. तो इस तरह से दोनों के बीच मौखिक लड़ाई शुरू हो चुकी. अब सेना में लोगों का बढ़ना जंग के डर को और बढ़ा रहा है.
तकनीकी रूप से दोनों ही देश अब भी जंग की स्थिति में है. साल 1953 में कोरियाई युद्ध तो रुक गया लेकिन दोनों ने ही पीस ट्रीटी पर साइन नहीं किए थे. यानी लड़ाई केवल जमीन पर रुकी हुई दिख रही है. कई और कारण हैं, जो दोनों के बीच तनाव बढ़ा रहे हैं. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की रूस और चीन से नजदीकी बढ़ी है. वहीं दक्षिण कोरिया अमेरिका और यूरोप के करीब है.
दो कट्टर दुश्मनों के पाले में ये देश आपसी तनाव खत्म नहीं कर पा रहे. आग में घी डालने का काम किया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ने. ये एक बड़ा मौका है, जिसमें कथित तौर पर रूस भी एक्टिव हो जाता है. हर कोई अपने पक्ष की सरकार चाहता है. अमेरिका ने पहले भी चुनाव में रूस पर दखलंदाजी का आरोप लगाया था. कहा तो यहां तक तक गया था कि नॉर्थ कोरियाई लोग बैठकर इंटरनेट पर गलत सूचनाएं डालकर वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं. हालांकि इस आरोप का कोई प्रमाण नहीं मिल सका. अब तनाव इस हद तक बढ़ चुका कि दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.