
कौन हैं ब्रिटिश सांसद प्रीत गिल, जिनकी AAP नेता राघव चड्ढा के साथ तस्वीर चर्चा में, क्या है वजह?
AajTak
आम आदमी पार्टी एक के बाद एक परेशानियों से घिरती जा रही है. हाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए, इसी बीच आप नेता राघव चड्ढा की एक तस्वीर पर भी बखेड़ा हो गया. चड्ढा ने ब्रिटिश सांसद प्रीत कौर गिल के साथ तस्वीर खिंचवाई थी, जो सोशल मीडिया पर फैल गई. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.
आप नेता राघव चड्ढा आंखों के लिए इलाज के लिए ब्रिटेन पहुंचे थे. वहीं खिंचवाई तस्वीर में ब्रिटिश नेता प्रीत कौर भी साथ दिख रही हैं. साल 2017 में यूके के इतिहास में ये पहली सिख महिला एमपी बनीं. ये तो हुई उपलब्धि, लेकिन भारतीय मूल की ये नेता अपने भारत-विरोधी विचारों के लिए भी जानी जाती रही. बीजेपी का आरोप है कि वे अलगाववादी आंदोलन की सपोर्टर हैं, साथ ही अक्सर भारत विरोधी बातें करती रही हैं.
इसी बात बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए आम आदमी पार्टी पर कई सवाल उठाए क्योंकि उसका लीडर विवादास्पद ब्रिटिश एमपी के साथ दिख रहा था.
51 साल की गिल ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप की लीडर हैं. इसी साल फरवरी में उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स के दौरान आरोप लगाया था कि भारत से जुड़े हुए एजेंट ब्रिटेन में सिखों को टारगेट कर रहे हैं. पहले भी साल 2020 में गिल ट्विटर पर कंजर्वेटिव ब्रिटिश सांसद रमिंदर सिंह रेंजर से बहस करने लगी थीं. असल में रमिंदर सिंह ने पोस्ट किया था कि तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन खालिस्तान को सपोर्ट नहीं करते हैं. गिल ने उन्हें यूनाइटेड नेशन्स के चार्टर में मौजूद आत्मनिर्णय का हवाला देते हुए इस बात पर चुनौती दे डाली.
गिल के पिता दलवीर सिंह शेरगिल साठ की शुरुआत में जालंधर से ब्रिटेन पहुंचे. यहां वे बस ड्राइवर का काम करते, जबकि मां सिलाई-कढ़ाई करतीं. पिता साथ में गुरुद्वारे में सेवा भी किया करते थे. वे ब्रिटेन के सबसे पहले गुरुद्वारे- गुरु नानक गुरुद्वारा, स्मिथविक में सालों तक अध्यक्ष रहे. प्रीत गिल का जन्म सत्तर दशक में हुआ, जो सात भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं.
बर्मिंघम के बॉर्नविले कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही प्रीत राजनीति में एक्टिव हो गईं. कॉलेज की प्रेसिडेंट रहते हुए उन्होंने साइकोलॉजी की पढ़ाई की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वे भारत भी आईं, और बच्चों के लिए काम किया.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.