कोहरा है या स्मॉग? क्या ये ठंड की शुरुआत है, उत्तर भारत में अचानक छाई धुंध का क्या कारण है? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
AajTak
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अचानक छाए घने कोहरे और धुंध की वजह हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की तरफ चलने लगी है, जिससे अब तक पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर जमा हुआ प्रदूषण दिल्ली की तरफ रुख कर गया है.
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. यूपी से लेकर पंजाब और हरियाणा तक सुबह के समय आसमान में धुंध छाई है. इस बीच हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी भी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है. दिल्ली में बीती रात 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 316 था जो आज सुबह 7 बजे के करीब 349 दर्ज किया गया है. दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़, सोनीपत और अमृतसर में भी हवा बेहद खराब है.
फॉग और स्मॉग के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता भी काफी कम रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही तो वहीं हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. उत्तर भारत में अचानक बदले मौसम और घने कोहरे के पीछे कई पर्यावरणीय कारण और मौसमी गतिविधियां जिम्मेदार हो सकती हैं.
दिल्ली-नोएडा समेत पूरा NCR स्मॉग की चपेट में, हेडलाइट्स जलाकर चल रहीं गाड़ियां, असम से अमृतसर तक धुंध
क्या है धुंध का कारण? मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अचानक छाए घने कोहरे और धुंध की वजह हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की तरफ चलने लगी है, जिससे अब तक पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर जमा हुआ प्रदूषण दिल्ली की तरफ रुख कर गया है. जब धुआं और धूल साथ होते हैं और तापमान गिरता है तो आद्रता उसके आस-पास इकट्ठा होकर धुंध यानी कोहरे का रूप ले लेती है.
कोहरा और स्मॉग में क्या फर्क है? इसे वैज्ञानिक भाषा के न्यूक्लिआइजेशन कहा जाता है यानी धूल और धुएं के न्यूक्लियस पर पानी की बूंदें जमकर कोहरा बनाना. इस बीच लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ये कोहरा (Fog) है या स्मॉग? दरअसल, कोहरे (Fog) और स्मॉग (Smog) दोनों का ही संबंध आसमान में छाने वाले धुंध से है, लेकिन दोनों में काफी अंतर है. हवा में तैरती पानी की बहुत ही महीन बूंदों से फॉग बनता है. लेकिन, स्मॉग धुएं और प्रदूषण का मिश्रण होता है.इसके अलावा कोहरे का रंग सफेद होता है, जबकि स्मॉग हल्का ग्रे या भूरा हो सकता है. मौसम ठंडा होने और आद्रता बढ़ने की वजह से आसमान में कोहरा बढ़ता है, जबकि स्मॉग तापमान गिरने के बाद प्रदूषण के बढ़ने से बनता है.
आसमान में 'धुंध' के क्यों हैं इतने नाम? जानें Fog, Mist, Haze and Smog में फर्क