कोविड की उत्पत्ति: 'भानुमती का पिटारा आखिर किसने खोला?' जानकार का अनोखा दावा
Zee News
विज्ञान के जानकार वेड ने कहा, ‘वुहान चीन के मुख्य कोरोना वायरस रिसर्च सेंटर का घर है, जहां रिसर्चर मानव कोशिकाओं पर हमला करने के लिए चमगादड़ संबंधी कोरोना वायरस बना रहे थे.’ उन्होंने कहा कि वे बिना किसी सिक्योरिटी अरेंजमेंट के ऐसा कर रहे थे और यदि सार्स 2 का संक्रमण वहां से अप्रत्याशित रूप से फैला, तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. चीन पर इस महामारी को फैलाने के आरोप लगते आए हैं. हालांकि चीन इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है. यहां तक कि चीन ने अपने उन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों तक को गायब कर दिया जिन्होंने ये दावा किया कि कोरोना वायरस वुहान के वायरोलॉजी लैब से निकला है. इस बीच विज्ञान संबंधी मामलों पर लिखने वाले जाने-माने ब्रिटेन के लेखक और संपादक निकोलस वेड ने भी कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. निकोलस वेड ने कहा कि चीन के ‘वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ के रिसर्चर कोरोना वायरस से मानव कोशिकाओं और मानवकृत चूहों को संक्रमित करने के लिए प्रयोग कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि इसी प्रकार के प्रयोग के कारण कोविड-19 जैसे वायरस के पैदा होने की आशंका है.More Related News