कोलकाता के सरकारी हॉस्टल में पीट-पीटकर शख्स की हत्या, मोबाइल चोरी के आरोप में छात्रों ने ली जान
AajTak
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मोबाइल चोरी के शक में एक हॉस्टल में छात्रों ने पीट पीट कर शख्स की हत्या कर दी. मृतक इरशाद आलम चांदनी चौक इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मैकेनिक के रूप में काम करता था. मृतक एक टेलीविजन की मरम्मत के लिए उदयन हॉस्टल गया था और पिछले कुछ दिनों में कुछ मोबाइल फोन गायब होने के बाद उसे आज सुबह फिर से हॉस्टल में बुलाया गया था.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक सरकारी हॉस्टल में शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन चोरी के संदेह में शुक्रवार को बोबाजार इलाके में छात्रावास में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बेलगछिया के रहने वाले इरशाद आलम (37) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक चांदनी चौक इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में मैकेनिक के रूप में काम करता था.
घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इरशाद पहले एक टेलीविजन की मरम्मत के लिए उदयन हॉस्टल गया था और पिछले कुछ दिनों में मोबाइल फोन गायब होने के बाद उसे आज सुबह फिर से हॉस्टल में बुलाया गया.
उनके परिवार ने कहा कि उन पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया गया और बांध कर लोगों ने खूब पीटा. एक रिश्तेदार ने कहा, 'उसने हमें हॉस्टल से फोन किया था और कहा था कि छात्र उस पर चोरी का आरोप लगाकर पैसे मांग रहे हैं.'
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची और उसे गंभीर हालत में वहां से निकालकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और मुचीपारा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 365 (अपहरण) और 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा, "जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग शहर के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र और पूर्व छात्र हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.