कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को भेजा एकजुटता का संदेश
Zee News
कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने महामारी के खिलाफ एकजुटता का संदेश भेजा है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कोविड-19 महामारी की जानलेवा लहर से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा, “मानवता के सामने आई इस वैश्विक चुनौती का हमें मिलकर मुकाबला करना चाहिए.” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में रिकॉर्ड 3,46,786 नए संक्रमित मिलने के बाद देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,66,10,481 हो गया है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 2624 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,89,544 हो गया है.More Related News