कोरोना वैक्सीन पर गुमराह करने वालों नेताओं पर अनुराग ठाकुर का निशाना, कह दी ये बड़ी बात
Zee News
India gives its billionth Covid vaccine jab: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा सौ करोड़ के पार होने के बाद जहां जश्न का माहौल है. वहीं डब्ल्यूएओ समेत कई संस्थानों ने भारत को बधाई दी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने वैक्सीन पर राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग जनता को गुमराह कर रहे थे कोरोना वैक्सीन को लेकर आज उनको जवाब मिल गया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने जनता को गुमराह करने की खूब कोशिश की लेकिन जनता उनकी बातों में नहीं आई.
ज़ी न्यूज से खास बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह देश देश ही नहीं दुनिया के सामने यह बड़ी चुनौती थी लेकिन भारत ने आज एक चुनौती को पार किया है. हमारे वैज्ञानिकों की बनाई वैक्सीन न सिर्फ भारत के करोड़ों लोगों का सुरक्षा कवच बनीं वहीं दुनिया ने मानवता की रक्षा के लिए दुनिया के कई देशों तक वैक्सीन पहुंचाई.