कोरोना वैक्सीन न लेने वालों को मौत का खतरा 10 गुना ज्यादा, स्टडी में खुलासा
Zee News
एक अमेरिकी रिसर्च से पता चला है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस का टीका नहीं लगाया गया है, उन लोगों की शॉट लेने वालों की तुलना में संक्रमण से मरने की संभावना 10 गुना बढ़ जाती है.
वॉशिंगटन: अमेरिका में जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. वहीं यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने 3 नए रिसर्चों के माध्यम से कुछ आबादी में इम्युनिटी कम होने पर चिंताओं के बीच भी मृत्युदर को रोकने में कोविड शॉट्स के महत्व पर जोर दिया गया है. इस रिसर्च का नतीजा बीमारी और मृत्युदर साप्ताहिक रिपोर्ट के आधार पर आया है. इस रिसर्च से पता चला है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस का टीका नहीं लगाया गया है, उन लोगों की शॉट लेने वालों की तुलना में संक्रमण से मरने की संभावना 10 गुना बढ़ जाती है. इस रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि वर्तमान में मौजूद कोविड-19 के टीके अधिकतर लोगों को जीवनदान दे रहे हैं. ये टीके इतने कारगर हैं कि डेल्टा वेरिएंट पर भी यह प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि टीकाकरण की स्थिति की परवाह किए बिना, यह मृत्युदर बुजुर्ग लोगों के अस्पताल में भर्ती होने पर मापी जाती है.More Related News