कोरोना वायरस के बाद अब 'किसिंग डिजीज' ने मचाया कहर, ब्रिटेन समेत इन देशों में बढ़ रहा खतरा
Zee News
Meningococcal Disease: ब्रिटेन में ट्रेवल करके वापस लौट रहे यात्रियों में यह घातक वायरस पाया गया है. वहां विदेश मंत्रालय द्वारा समर्थित ट्रैवल हेल्थ प्रो ने सऊदी अरब से वापस आए 14 यात्रियों में मेनिंगोकोकल की पुष्टि की है.
नई दिल्ली: Meningococcal Disease: दुनियाभर में कोरोनावायरस, मंकी वायरस और बर्ड फ्लू इंफेक्शन के बाद अब मेनिंगोकोकल नाम की एक और बीमारी के तेजी से फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि ब्रिटेन में इसको लेकर हाई एलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि इस वायरस को किसिंग डिजीज भी कहा जाता है.
More Related News