कोरोना महामारी के दौरान इस टैबलेट ने लाखों लोगों की जान, बेहद कारगर रहा इलाज
Zee News
इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सिस्टम के चीफ एक्जीक्यूटिव सर साइमन स्टीवेन्स ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों के शानदार काम की वजह से दुनिया के लाखों लोगों की जान बचाई गई.
लंदन: कोरोना महामारी के दौर में हजारों लोग हर दिन जब अपनी जान गवां रहे थे और कोरोना के टीके की कोई खबर नहीं थी. उस समय ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसी दवाई की खोज की, जिसकी वजह से अकेले ब्रिटेन में 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की जान बच गई. वहीं, पूरी दुनिया में करीब 1.4 मिलियन यानि 14 लाख लोगों की इस टैबलेट के चलते जान बची. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सिस्टम के अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने टेस्टिंग के बाद उन्हें डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) नाम के एस्टेरॉयड के इस्तेमाल की सलाह दी थी. ये एस्टेरॉयड बेहद सामान्य माना जाता है. इसका इस्तेमाल गंभीर रूप से बीमार लोगों पर किया गया.More Related News