कोरोना की नई मेडिसिन को लेकर बड़ा दावा, मरीजों को मरने से बचाने में होगी कारगर
Zee News
मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal Antibodies) कॉम्बिनेशन को Regeneron ने विकसित किया है और ये ऐसे मरीजों पर कारगर है, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एंटीबॉडीज नहीं बनती.
वॉशिंगटन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने एक रिकवरी ट्रायल में पाया है कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज से ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकती है, जिनमें कोरोना संक्रमित होने के बाद एंटीबॉडीज नहीं बनती. ट्रायल रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने ऐसा कॉकटेल तैयार किया है, जो उन मरीजों में मौत के मामलों को कम कर सकता है, जिनमें कोविड एंटीबॉडीज बिल्कुल नहीं हैं. ये कॉकटेल मैनमेड एंटीबॉडीज से तैयार किया गया है, जो मौत के मामलों को काफी हद तक कम कर सकता है.More Related News