कोरोना की तीसरी लहर की आशंका तेज, तो क्या भीड़ बनेगी 'सुपर स्प्रेडर'?
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देशभर में बढ़ती भीड़ पर IMA ने चिंता जताई है. लोगों को पर्यटन, धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने की सलाह दी है. ये भीड़ के सुपर स्प्रेडर होने की चेतावनी है.
नई दिल्ली: कोरोना नाम के खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया को खौफ के साए में जीने के लिए मजबूर कर दिया. पहली लहर में लोगों ने काफी सावधानी बरती, लेकिन उसके बाद लापरवाही के चलते दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी उथल-पुथल कर दी. अब ऐसा माना जा रहा है कि इसी लापरवाही के चलते तीसरी लहर भी लोगों को जल्द कहर बरपा सकती है, इसका संकेत IMA ने दे दिया है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश भर में बढ़ती भीड़ पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने चिंता जताई है. IMA ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है, इसलिये राज्य सरकारों को निश्चिंत नहीं होना चाहिए.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?