
कोड नेम मिस्टर Z, बाजवा के फेवरेट, कौन हैं मेजर जनरल फैजल? जिन्हें इमरान ने बताया अटैक का मास्टरमाइंड
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का आरोप है कि तीन नवंबर को उन पर हुए हमले को लेकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर रही है. खान का आरोप है कि पुलिस का कहना है कि वह जब तक अपनी शिकायत से मेजर जनरल फैजल नसीर का नाम नहीं हटाएंगे, तब तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लॉन्ग मार्च के दौरान उन पर हुए हमले के लिए जिन लोगों पर आरोप लगाया है. उनमें मेजर जनरल फैजल नसीर भी शामिल हैं. खान ने उन पर हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राना सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैजल नसीर पर आरोप लगाया है. उन्होंने फैजल नसीर को इस हमले का मास्टरमांइड बताया है.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का आरोप है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राना सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैजल नसीर ठीक उसी तरह उनकी हत्या की साजिश में शामिल थे, जैसे पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की 2011 में हत्या कर दी गई थी.
इमरान खान का आरोप है कि उन पर हुए हमले को लेकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर रही है. खान का आरोप है कि पुलिस का कहना है कि वह जब तक अपनी शिकायत से फैजल नसीर का नाम नहीं हटाएंगे, तब तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी.
खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से फैजल के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. हालांकि, सेना ने खान के आरोपों से इनकार कर दिया है.
कौन हैं फैजल नसीर?
पाकिस्तान में फैजल नसीर के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी नहीं है. फैजल नसीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर जनरल काउंटर इंटेलिजेंस (डीजीसीआई) हैं. उन्हें आमतौर पर डीजी सी कहा जाता है. उन पर देश की घरेलू सुरक्षा की जिम्मेदारी है. उन्होंने अगस्त में ही यह पद संभाला है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.