कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे थे दोनों स्टूडेंट
AajTak
2025 की शुरुआत में कोटा से दो छात्रों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, अभिषेक और नीरज दोनों जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.
कोचिंग नगरी कोटा से फिर दुखद खबर सामने आई है. एक और कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया है. 2 दिन में यह दूसरा मामला है. मृतक छात्र अभिषेक एमपी के गुन्ना का रहने वाला था. वह कोटा में हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग से जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था.
छात्र ने जब परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने हॉस्टल वार्डन को फोन किया. इसके बाद जब वार्डन रूम पर पहुंचा तो छात्र ने गेट नहीं खोला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि छात्र ने अपने ही कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली है. मृतक छात्र अभिषेक की उम्र सिर्फ 18 साल थी. छात्र के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. छात्र ने सुसाइड क्यों किया इसका फिलहाल कुछ पता नहीं लग पाया है. परिजनों के आने पर अग्रिम जांच की जाएगी.
कोटा में 2 दिन दूसरा सुसाइड
कोटा में छात्रों द्वारा सुसाइड की घटनाएं रोकने के लिए कोचिंग संस्थान और प्रशासन द्वारा किए गए तमाम प्रयास फेल नजर आ रहे हैं. मंगलवार रात को जवाहर नगर इलाके में छात्र नीरज जाट ने सुसाइड किया था. आज मृतक छात्र नीरज का पोस्टमार्टम हुआ था और कोटा में पहली घटना भी शांत नहीं हुई थी और शाम को एक और बच्चे ने सुसाइड की खबर सामने आ गई. अभिषेक भी जईई की तैयारी कर रहा था. कोटा में 2025 में स्टूडेंट के सुसाइड का दूसरा मामला है. वहीं, 2024 में 19 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था और 2023 में 29 स्टूडेंट के आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
Paush Putrada Ekadashi 2025: 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत दो प्रकार से रखा जाता है. निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत. निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए. सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए.
ChatGPT मेकर Sam Altman फिलहाल तो सेक्शुअल एब्यूज को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में AI Agents के बारे में लिखा है. Open AI हेड सैम ऑल्टमैन को पूरी उम्मीद है अब जमाना AI Agents का है. इसे अचीव करने के लिए सुपर इंटेलिजेंस की जरूरत पड़ेगी यानी अब AGI आने वाला है. AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस जो इंसानों की तरह कॉग्नेटिव थिंकिंग कर सकता है. AGI को इंसानियत के लिए खतरा भी माना जाता है. आइए जानते हैं AI Agents क्या होते हैं.
रामजस कॉलेज में प्रोफेसर पर नाबालिग छात्रा से यौन शोषण का आरोप, प्रदर्शन में भिड़े ABVP-SFI के छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में यौन शोषण के आरोपों के बाद छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई. छात्रों ने एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जबकि कॉलेज प्रशासन ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाया. इस बीच, ABVP और SFI के कुछ छात्र आपस में भिड़ गए.