कोई 'Ro-Ko' न... जीत-हार से रिटायरमेंट तक साथ, T20 में अब नहीं दिखेगा रोहित-कोहली का जादू
AajTak
टी20 विश्व कप में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने इस प्रारूप से सन्यास का ऐलान कर दिया. कप्तान रोहित और विराट कोहली ने ऐलान किया कि वह अब टी20 क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को लेकर कई बार अलग-अलग चर्चा भी रही.
टीम इंडिया की शानदार जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट से दो दिग्गजों, विराट और रोहित ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया. किरदारों के तौर पर, वे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. क्रिकेट में हमेशा से एक खूबसूरत कवर ड्राइव के साथ एक एक पुल शॉट भी होता है. यही वजह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले डेढ़ दशक से एक-दूसरे के पूरक रहे हैं. चाहे निराशा की घड़ी हो, या जीत का उत्साह या फिर अब टी20 से संन्यास का ऐलान.
इसके साथ ही दोनों क्रिकेटर विरोधाभास की दुनिया को जीवंत करते हैं. कोहली कुछ पाने की की चाह में अपनी आक्रामता दिखाते हैं तो रोहित अपने हल्के-फुल्के अंदाज में विषम परिस्थितियों में भी शांत रहकर अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. टी20 विश्व कप जीत के तुरंत बाद उनकी प्रतिक्रियाओं ने हजारों तस्वीरों को जीवंत बना दिया.
रोहित पहले अपने घुटनों पर बैठे और फिर जमीन पर लेट गए. पूरे समय उनकी आंखों में आंसू थे. दूसरी ओर कोहली चुपचाप ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए जो अपनी भावनाओं को छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. वह उस अनमोल क्षण का आनंद लेने की कोशिश कर रहे थे, जो बहुत लंबे समय बाद हासिल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Exclusive: 'पत्नी के गले लगकर जोर से रोये हैं...', T20 में शानदार जीत के बाद आजतक से बोले सूर्यकुमार
दोनों को एकसूत्र में बांधती हैं ये बात हालांकि, एक बात दोनों में समान रही है, जो उन्हें एकसूत्र में बांधती है, वह है, एक-दूसरे की प्रतिभा और उपलब्धियों के प्रति सच्चा सम्मान. यही एक कारण है कि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. रोहित अच्छी तरह जानते थे कि कोहली ने परिणाम की परवाह किए बिना इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. रोहित के करीब 16 साल के साथी ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में अपना फैसला सुनाया, तो कप्तान ने इस बीच बिना एक भी शब्द बोले बिना उनके फैसले को तरजीह दी.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अनोखे अंदाज में बातचीत की और हर सवाल का जवाब दिया. ऐसा लग रहा था कि कोहली ने यह बहुत पहले ही तय कर लिया था. कोहली ने कहा, "अब अगली पीढ़ी के कमान संभालने का समय आ गया है. हम हारते या जीतते, मैं ये ऐलान करने ही वाला था." किसी बड़ी पारी से पहले की तरह ही, दिग्गज ने अपना होमवर्क किया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.