'कोई बाहुबली कब्जा करेगा तो जेल भेज दूंगी...', बोलीं डीएम दिव्या मित्तल
AajTak
मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो लेखपालों को समझाते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कोई गलत करेगा तो जेल भेज दूंगी. पात्र गरीब आदमी को पट्टा दीजिए और कब्जा भी दिलवाइए. अगर, कोई दूसरे की जमीन जोत रहा हो तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता से देखिए. तुरंत पुलिस से शिकायत कीजिए.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ब्लॉक के लेखपालों को डीएम समझाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान डीएम ने राजस्व कर्मियों से कहा कि कोई गलत करेगा तो जेल भेज दूंगी. इस दौरान भारी संख्या में लोग डीएम के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे.
वायरल वीडियो जमालपुर ब्लॉक का 14 जुलाई का बताया जा रहा है. ब्लॉक पहुंचीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभागार में तहसील चुनार में कार्यरत लेखपालों को नसीहत दी. डीएम ने कहा कि पात्र गरीब आदमी को पट्टा दीजिए और कब्जा भी दिलवाइए. ये आप सभी का मूल कर्तव्य है.
'कोई बाहुबली जमीन पर कब्जा करेगा तो जेल भेज दूंगी'
डीएम ने कहा, 'ये कोई प्राइवेट इंस्टीट्यूट नहीं है. सार्वजनिक जगहों की जमीन खाली करवाइए. अगर, कोई दूसरे की जमीन जोत रहा हो तो ऐसे मामलों को प्राथमिकता से देखिए. तुरंत पुलिस से शिकायत कीजिए. कोई बाहुबली जमीन पर कब्जा करेगा तो जेल भेज दूंगी. मैंने कई लोगों को जेल भेजा भी है. कोई गलतफहमी है तो निकाल दीजिए'.
वायरल वीडियो को लेकर डीएम दिव्या मित्तल का बयान
इस वायरल वीडियो को लेकर डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि जमालपुर में बैठक के दौरान कई मामले आए थे. इसमें पट्टा धारकों को कब्जा नहीं मिल रहा था. लेखपालों को उसी संबंध में निर्देश दिए थे. बता दें कि डीएम दिव्या अपनी तेज तर्रार कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.