
कॉमेडी के नाम पर 'टुच्ची बात'! ऐसा क्या बोले रणवीर इलाहाबादिया? इंटरनेट पर हो गया संग्राम
AajTak
रणवीर इलाहाबादिया के 'सोशल गार्बेज' से सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर तूफान मचा है. इस कमेंट पर लोग जबर्दस्त कमेंट दे रहे हैं और इलाहाबादिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहें है.
यूट्यूबर और कॉमेडियन रणवीर इलाहाबादिया के एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवंडर मचा दिया है. फेसबुक की टाइमलाइन, एक्स के प्लेटफॉर्म पर रणवीर इलाहाबादिया को जनता भयानक रोस्ट और ट्रोल कर रही है. रणवीर इलाहाबादिया यूट्यूब पर BeerBiceps नाम से चैनल चलाता है. डबल मीनिंग डायलॉग, भौंडे कमेंट और कई बार एडल्ट कंटेट की वजह से ये चैनल अच्छा खासा चर्चा में रहता है.
इस बार भी रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसे ही एक कमेंट से सोशल सनसनी फैला दी है. यह घटना हाल ही में एक एपिसोड के दौरान हुई. रणवीर इलाहाबादिया, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent शो पर आया हुआ था.
इस शो में रणवीर इलाहाबादिया, कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा, जिसे द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, के साथ जज के रूप में शामिल हुए था.
शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से एक बेहद विवादास्पद सवाल पूछा. इस सवाल को कई लोगों ने आश्चर्यजनक रूप से आपत्तिजनक पाया. रणवीर इलाहाबादिया ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या एक बार शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोकेंगे?"
ये सवाल अंग्रेजी में पूछा गया था और इसकी लाइनें इस प्रकार थीं. "Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?"
रणवीर इलाहाबादिया ने इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.