
कॉफी नहीं, अब कॉन्सर्ट डेट्स पर क्यों जाना पसंद करते हैं भारतीय सिंगल्स?
AajTak
भारत में डेटिंग का तरीका बदल रहा है. म्यूजिक इवेंट्स और कॉन्सर्ट्स भारतीय सिंगल्स के लिए आदर्श डेटिंग स्पॉट बन रहे हैं. सर्वे से पता चलता है कि म्यूजिक न सिर्फ मनोरंजन बल्कि एक लव कनेक्शन का माध्यम भी बनता जा रहा है.
भारत में डेटिंग अब सिर्फ राइट स्वाइप करना नहीं रह गया है. Gen-Z के इस नए ज़माने में रोमांस का फॉर्मूला अब म्यूजिक, शेयर्ड वाइब्स और रियल-वर्ल्ड कनेक्शन का एक मिक्सचर बन रहा है. एक डेटिंग एप द्वारा किए गए सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सर्वे की मानें तो अब 74 फीसदी भारतीय सिंगल्स कॉन्सर्ट को अपनी ड्रीम फर्स्ट डेट मानते हैं, जबकि 67 फीसदी कहते हैं कि लाइव म्यूजिक इवेंट्स से डेटिंग आसान होती है.
बीते कुछ सालों में देखा गया है कि भारत में कॉन्सर्ट कल्चर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस कल्चर को बढ़ावा देने की अपील की. मसलन, कॉन्सर्ट अब सिर्फ बीट्स, फैंडम या कूल ड्रेस-अप तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि कॉन्सर्ट मैचमेकिंग के लिए सबसे बढ़िया हॉट्सपॉट बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कॉन्सर्ट इकोनॉमी वाले बयान पर क्या बोले BookMyShow के सीईओ, Coldplay की टिकटों को लेकर भी दिया बयान
क्यों कॉन्सर्ट डेटिंग के लिए नया जरिया बन गए हैं?
अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि बीते पांच सालों की तुलना में 2025 में डेटिंग्स काफी अलग होगी. आज डेटिंग का मतलब है मेमोरीज बनाना, और कुछ बेहतरीन अनुभव करना, जहां सिंगल्स का पपी योगा सेशन और पेंटिंग सेशन में जाना शामिल है. एक्टिविटी-बेस्ड डेटिंग्स भी सिंगल्स के कनेक्शन के तरीके को बदल रहा है, और इनमें म्यूजिक इवेंट्स की अहम भूमिका देखी जा रही है.
चाहे वह कोल्डप्ले के ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स पर थिरकना हो या एड शीरन के साथ गाना हो, या शायद लोलापालूजा में इंडी टैलेंट हो, म्यूजिक इवेंट्स रोमांटिक स्पार्क्स के लिए आदर्श सेटिंग साबित हो रहे हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.