कैसा रहा संसद का बजट सत्र? लोकसभा और राज्यसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Zee News
संसद के बजट सत्र का समाप्त हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं बजट सत्र पर थिंक टैंक के आंकड़े सामने आ गए हैं. इसके अनुसार लोकसभा में 45 घंटे व राज्यसभा में 31 घंटे काम हुआ.
नई दिल्ली: लोकसभा की बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान विपक्षी सदस्य अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित किए जाने की मांग को लेकर आसन के समीप नारेबाजी कर रहे थे. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. उनके हाथों में तख्तियां भी थी जिस पर जेपीसी गठित करने की मांग लिखी हुई थी.
More Related News