कैमूर: पैसा डबल करने के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख की ठगी, पश्चिम बंगाल से शातिर ठग गिरफ्तार
Zee News
कैमूर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 1 करोड़ 40 लाख की ठगी करने वाले शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को मछली पालन का काम दिखाकर चंद महीने में पैसा डबल करने का झांसा देता था और फिर पैसा लेकर अंडर ग्राउंड हो जाता था.
Kaimur: कैमूर पुलिस ने बंगाल से एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने पैसा डबल करने के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख की बड़ी हेराफेरी की और फिर अंडर ग्राउंड हो गया. पुलिस ने ठगी के मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम राकेश श्रीवास्तव है. पुलिस को इस शख्स की काफी समय से तलाश थी. राकेश ने ठगने का ऐसा तरीका निकाला जिस पर आसानी से लोगों ने भरोसा कर लिया. बता दें कि शातिर राकेश श्रीवास्तव ने एक फर्जी नेक्सेस कंपनी शुरु की, फिर वहां मछली पालन का कार्य दिखाकर लोगों को चंद महीनों में ही पैसे डबल कर देने का भरोसा देने लगा. वहीं, इसके झांसे में कैमूर जिले के भभुआ शहर का रहने वाला संतोष सिंह ऐसा फंसा कि उसने एक करोड़ 40 लाख रुपए अपने खाते से राकेश को ट्रांसफर कर दिए. इतनी बड़ी रकम एक साथ बैंक खाते में आते ही राकेश ने सबसे पहले संतोष सिंह का फोन उठाना बंद कर दिया. बार-बार फोन करने पर कभी-कभी राकेश संतोष का फोन उठाता और फिर उसे गोल मटोल जवाब देकर रख देता.More Related News