कैबिनेट में BJP के 25 तो सहयोगियों को पांच मंत्री पद... जानें NDA सरकार में किस दल को क्या मिला?
AajTak
नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस बार के मंत्रिमंडल में 72 सांसदों को जगह मिली है. 30 सांसदों को कैबिनेट मंत्री का पद मिला है, जिसमें बीजेपी के 25 और पांच मंत्री पद सहयोगी दलों को दिया गया है.
नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी नई कैबिनेट के साथ शपथ ली. मोदी 3.0 कई मायनों में मोदी 1.0 और मोदी 2.0 से अलग है. इस कैबिनेट में न सिर्फ बाकी दो कार्यकाल के मुकाबले मंत्रियों की संख्या ज्यादा है, बल्कि सहयोगी दलों के कई सांसदों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
मोदी 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 होगी, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है, और 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. पोर्टफोलियो का फिलहाल बंटवारा नहीं हुआ है और आने वाले समय में यह तय किया जाएगा. मसलन, मोदी 2.0 के कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें मोदी 3.0 कैबिनेट में भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं...', राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार गूंजे ये शब्द, देखें
बीजेपी के 25, सहयोगी पार्टियों के पांच मंत्री
मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और पांच मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिया गया है. वहीं स्वतंत्र प्रभार के साथ पांच सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन बीजेपी के हैं और जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी से और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं.
मोदी 3.0 में बीजेपी के मंत्री (नरेंद्र मोदी के अलावा)
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.