कैप्टन अमरिंदर सिंह को आउट कर खुद हिट विकेट हो गए नवजोत सिंह सिद्धू, जानें क्या है इस्तीफे के पीछे असली वजह?
Zee News
पंजाब की राजनीति से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को आउट करके, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) खुद हिट विकेट हो गए हैं. उन्होने अमरिंदर सिंह की विकेट तो गिरा दी, लेकिन फिर खुद अपनी विकेट भी नहीं बचा पाए.
नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को आपने टीवी चैनलों पर अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि 'ठोको ताली' और इसके बाद ताली ठोक भी दी जाती थी, लेकिन इस बार पंजाब की राजनीति से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को आउट करके, सिद्धु खुद हिट विकेट हो गए हैं. उन्होने कैप्टन अमरिंदर सिंह की विकेट तो गिरा दी, लेकिन फिर खुद अपनी विकेट भी नहीं बचा पाए.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जब सिद्धू क्रिकेट खेलते थे तब भी साल 1996 में टीम में अपने कप्तान से मतभेद होने के बाद वो इंग्लैंड दौरा ऐसे ही बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए थे. शायद इसीलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने उनके बारे में कहा था कि सिद्धू एक स्थिर व्यक्ति नहीं हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से अपनी इस बात को दोहराया है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?