'केजरीवाल हनुमान मंदिर गए लेकिन एक बार भी राम का नाम नहीं लिया', बीजेपी का दिल्ली CM पर हमला
AajTak
तिहाड़ से रिहाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला शख्स कोर्ट की रहम पर बाहर आया है.
तिहाड़ से रिहाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला कोर्ट की रहम पर बाहर आया है. वह नैतिकता की बातें कर रहा है, ये शोभा नहीं देता. साथ ही कहा कि केजरीवाल हनुमानजी के मंदिर में प्रार्थना करके आए, लेकिन उन्होंने एक बार भी राम का नाम नहीं लिया.
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अभी जेल से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे उन पर शराब का प्रभाव हो. लेकिन एक बात उनके मुंह से सही निकल गई कि मोदी पीएम बनेंगे. लेकिन फलां-फलां को पीएम बना देंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी केजरीवाल की तारीफ कर रहे हैं. दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक उनका स्वागत देखा जा रहा है.
केजरीवाल के यह कहने पर कि भाजपा को केवल 220-230 सीटें मिलेंगी. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस नंबर को दोगुना कर दीजिए. वह हमसे बहुत नफरत करते हैं. वह नफरत से भरे हुए हैं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला शख्स कोर्ट के रहम पर बाहर आया है. वह नैतिकता की बातें कर रहा है, ये शोभा नहीं देता. अपने पाप को ढंकने के लिए, वह दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. केजरीवाल बेल पर हैं और गंभीर आरोपी हैं, अपनी कमियां छुपाने के लिए वह भ्रम फैलाना चाह रहा हैं, केजरीवाल ये बताएं कि टैंकर नहीं, पाइप से पानी कब आएगा? गलियों में नालियां कब साफ़ होंगी. टूटी सड़कें कब बनेंगी?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.