केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का प्रदर्शन, BJP मुख्यालय के बाहर RPF और पुलिस तैनात
AajTak
भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ भारी पुलिस बल और आरपीएफ तैनात किया गया है. आम आदमी पार्टी के भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन के आह्वान के बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप ने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. AAP कार्यकर्ता और नेता भाजपा कार्यालय घेराव के लिए आईटीओ के पास पार्टी दफ्तर पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रहे कुलदीप कुमार ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'सरकार सीएम केजरीवाल को फंसाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. हम अपनी लड़ाई संसद, विधानसभा और सड़कों पर लड़ेंगे. जांच शुरू होने के बाद से पिछले दो सालों में एजेंसियों को क्या मिला है. बीजेपी मुख्यालय का घेराव करन के लिए आप कार्यकर्ता और नेता जुट रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: संसद के बाहर AAP सांसदों का प्रोटेस्ट, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया तानाशाही
AAP ने नहीं ली अनुमति- दिल्ली पुलिस
भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ भारी पुलिस बल और आरपीएफ तैनात किया गया है. आम आदमी पार्टी के भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन के आह्वान के बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप ने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है क्योंकि मध्य दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय पर किसी भी विरोध-प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया जा सकता है क्योंकि डीडीयू मार्ग पर पहले से ही धारा 144 लगा दी गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.