केंद्र ने मानी किसानों की एक और मांग, किसान मोर्चा ने भी दिए नरमी के संकेत
Zee News
कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से एक बार फिर घर जाने की अपील की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कृषि कानून वापसी के दौरान किसानों से अपील कर चुके हैं.
नई दिल्ली: जहां केंद्र सरकार ने किसानों की एक और मांग स्वीकार की, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भी नरमी के संकेत दिए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को जानकारी दी कि अब किसानों की ओर से पराली जलाना अपराध नहीं माना जाएगा. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की भी शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 29 नवंबर को संसद कूच को स्थगित करने की जानकारी दी गई.
कृषि मंत्री ने किसानों से की घर जाने की अपील इसके अलावा कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से एक बार फिर घर जाने की अपील की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कृषि कानून वापसी के दौरान किसानों से अपील कर चुके हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की मांगों को मान लिया गया है इसलिए उन्हें अब आंदोलन खत्म कर वापस घर चले जाना चाहिए.