
कुलभूषण पर PAK में सियासी खींचतान, विदेश मंत्री बोले- नवाज सरकार ने मामले को किया गलत हैंडल
AajTak
कुलभूषण जाधव साल 2016 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने यह कहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जो आदेश दे रखा है, पाकिस्तान उसका पालन कर रहा है. साथ ही, यह भी कहा कि पिछली सरकार ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले को गलत तरीके से हैंडल किया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी की पिछली सरकार ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले को गलत तरीके से हैंडल किया. जाधव 2016 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. कुरैशी ने यह भी कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जो आदेश दे रखा है, पाकिस्तान उसका पालन कर रहा है. डॉन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कुरैशी मुल्तान में एक पार्क का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. रिपोर्ट में कुरैशी के हवाले से कहा गया, ''हमने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के निर्देश लागू किए हैं. भारत चाहता है कि पाकिस्तान जाधव को काउंसलर ऐक्सेस की इजाजत न दे जिससे कि उसे ICJ के पास फिर जाने का मौका मिल जाए. पाकिस्तान के विपक्ष को इस मामले में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इससे भारत का स्टैंड मजबूत होता है.''
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.