कुतुब मीनार परिसर से गणेश प्रतिमाएं हटाने के लिए NMA ने लिखी ASI को चिट्ठी
AajTak
कुतुब मीनार परिसर में भगवान गणेश की दो मूर्तियां हैं, जिनको हटाने के लिए NMA ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा है. NMA का कहना है कि मूर्तियां जहां स्थापित हैं, वह अपमानजनक है.
दिल्ली में बने कुतुब मीनार परिसर से गणेश जी की दो मूर्तियां हटाने के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) ने भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा है. प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि ये मूर्तियां जिस जगह पर स्थापित हैं, वह अपमानजनक है. इनको राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा जाना चाहिए.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक एनएमए ने पिछले महीने पुरातत्व विभाग को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि मूर्तियों को राष्ट्रीय संग्रहालय में 'सम्मानजनक' स्थान दिया जाना चाहिए, जहां ऐसी प्राचीन वस्तुएं रखी जाती हैं.
आपको बता दें कि एनएमए और एएसआई दोनों केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन काम करते हैं. एनएमए की स्थापना साल 2011 में स्मारकों और स्थलों और इसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए की गई थी.
'मस्जिद में आने वालों के पैरों के पास हैं मूर्तियां'
हालांकि पत्र को लेकल एएसआई की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है इस समय एनएमए के अध्यक्ष बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि यह एएसआई को भेजा गया है. उन्होंने कहा, 'मैंने कई बार साइट का दौरा किया और मुझे लगता है कि जहां मूर्तियों की स्थापना की गई है वह जगह अपमानजनक है. मस्जिद में आने वालों लोगों के पैरों के पास ही यह मूर्तियां हैं.'
तरुण विजय ने कहा, 'आजादी के बाद हमने इंडिया गेट से ब्रिटिश राजाओं और रानियों की मूर्तियों को हटा दिया था और उपनिवेशवाद के निशान मिटाने के लिए सड़कों के नाम बदल दिए थे. अब हमें उस सांस्कृतिक नरसंहार को उलटने के लिए काम करना चाहिए, जो मुगल शासकों ने हिंदुओं पर किया था.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.