कुतुब मीनार गिराने जैसे झूठे दावे करने वाले YouTube चैनल्स केंद्र सरकार ने किए ब्लॉक
AajTak
YouTube Channel Blocked: हाल ही में भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए 8 YouTube Channels को देश में बैन कर दिए हैं. इन YouTube Channels को Fake News और गलत जानकारी देने के आरोप में बैन किया गया है. ये कार्रवाई भारत सरकार IT रूल्स 2021 के अंतर्गत करती है. ये YouTube Channels देश में परमाणु विस्फोट तक की झूठी जानकारी शेयर करते थे.
हाल ही में कई YouTube चैनल्स को भारत सरकार ने बैन किया है. इन चैनल्स पर आरोप थे कि ये गलत कंटेंट देश में फैलाते थे. इस वजह से इन YouTube चैनल्स पर कार्रवाई की गई. ये YouTube चैनल्स देश में परमाणु विस्फोट से लेकर आयोध्या में उत्तर कोरिया के सैनिक भेजे जाने जैसी फर्जी खबर फैलाते थे.
102 YouTube चैनल्स हो चुके हैं बैन
सरकार ने इस वजह से कार्रवाई करते हुए 102 YouTube चैनल्स बैन कर दिए. इन चैनल्स के लाखों सब्सक्राइबर्स थे. न्यूज एजेंसी के अनुसार, ये चैनल्स फेक न्यूज के बदले पैसे कमा रहे थे. ऐसे फेक न्यूज फैलाने वाले YouTube चैनल्स पर पहली बार पिछले साल दिसंबर में कार्रवाई की गई थी.
ये कार्रवाई भारत सरकार ने IT रूल्स 2021 के अंतर्गत की. इस रूल को पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था. सरकार ने इस रूल से ही 102 यूट्यूब चैनल्स, कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन किया था. ये YouTube Channel पॉपुलर टेलीविजन चैनल का लोगों और टेम्पलेट यूज करके लोगों को गुमराह करते थे.
इससे देखने वाले को लगता था कि वो ओरिजिनल न्यूज चैनल देख रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटेलीजेंस एजेंसी सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स को मॉनिटर कर रही है. इसमें से गलत कंटेंट दिखाने वाले वेबसाइट्स पर एक्शन लिया जाता है.
हाल ही में 8 YouTube चैनल्स देश में ब्लॉक
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.