किस प्रधानमंत्री ने कितनी बार फहराया लाल किले पर तिरंगा, कितने नंबर पर हैं PM मोदी
Zee News
15 अगस्त को हर साल भारत आजादी का त्योहार मनाता है. इस दिन देश का सबसे बड़ा प्रोग्राम राजधानी दिल्ली के लाल किले पर होता है. यहां देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 8वीं बार लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इससे पहले वो 7 बार यह काम कर चुके हैं.
नई दिल्ली: 15 अगस्त को हर साल भारत आजादी का त्योहार मनाता है. इस दिन देश का सबसे बड़ा प्रोग्राम राजधानी दिल्ली के लाल किले पर होता है. यहां देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 8वीं बार लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इससे पहले वो 7 बार यह काम कर चुके हैं. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रधानमंत्री ने लाल किले पर कितनी बार झंडा फहराया. जवाहर लाल नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. उन्होंने कुल 17 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?