किसान आंदोलन पर जारी 'अपवित्र खेला', क्या इन 8 आरोप पर जवाब देंगे आंदोलनजीवी
Zee News
पीएम मोदी ने तो देश से माफी मांग ली और कह दिया कि कृषि कानून अच्छे थे लेकिन हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए.
नई दिल्ली: किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है, लेकिन अपवित्र खेला जारी है. किसान एक के बाद नई मांग कर अपनी ही छवि खराब कर रहे हैं. जबकि आंदोलन की शुरुआत से अब तक कई ऐसे आरोप हैं, जिनका जवाब आंदोलनजीवियों ने नहीं दिया है. सवाल यह भी है कि आखिर इस आंदोलन से किसानों को क्या मिला?
पीएम ने तो दिखा दिया बड़ा दिल कानून वापसी के ऐलान को केंद्रीय मंत्री, पीएम मोदी का बड़प्पन बताने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने देश से माफी मांग ली और कह दिया कि कृषि कानून अच्छे थे लेकिन हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए. शायद हमारी तपस्या में ही कहीं कमी रह गई.
More Related News