किसानों से अगर क्रेडिट स्कोर मांगा तो बैंकों पर दर्ज करेंगे FIR, बोले डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
AajTak
सीएम एकनाथ शिंदे की मीटिंग में बात सामने आई कि संकट के समय अगर बैंक किसानों की आर्थिक मदद नहीं करते हैं, तो उन्हें दूसरे तरीकों से पैसे जुटाने पड़ते हैं. एक अधिकारियों ने कहा कि यही कारण है कि किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ते हैं. किसान जिंदा रहेगा, तभी हम सब जिंदा रहेंगे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि हमें आश्वासन देने के बाद भी बैंक किसानों को ऋण देने से पहले उनका क्रेडिट स्कोर मांगते हैं.
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, "इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम उन बैंकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे जो किसानों को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर ऋण देने से मना करते हैं. हमने बैंकों से इस बारे में अपनी शाखाओं को सूचित करने को कहा है."
यह भी पढ़ें: शाही लीची के बाद अब बिहार में इस विशेष फल की होगी खेती, बढ़ेगी किसानों की आमदनी
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 163वीं बैठक की मीटिंग बुलाई थी. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल ऋण देते समय 'सिबिल स्कोर' देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.
ऋण संस्थानों को मजबूत करने पर फैसला
सिबिल स्कोर बैंकों और एनबीएफसी और वित्तीय संस्थानों से उधार लेने की क्षमता का एक पैमाना है. अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में जिला सहकारी बैंकों और प्राथमिक कृषि ऋण संस्थानों को मजबूत करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.