किसानों की दोगुनी मदद करेगी ये नई योजना, PM-kisan के लाभार्थी सालाना 12,000 रुपये के लिए ऐसे करें अप्लाई
Zee News
Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Apply: महाराष्ट्र के शेतकारी परिवारों को अतिरिक्त 6000 रुपये मिलेंगे, यानी स्थानीय छोटे किसानों को सम्मान निधि के 12,000 रुपये मिलेंगे. यह योजना महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करके लाभान्वित करेगी.
Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Apply: किसानों के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक योजना को हरी झंडी दिखाई है. इस योजना से किसानों की दोगुनी मदद हो सकेगी. यानी पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) के तहत किसानों को 6 हजार रुपये मिलते थे. अब सरकार किसानों की इस आर्थिक मदद को दोगुना कर चुकी है. दरअसल, पीएम मोदी ने बीते दिन महाराष्ट्र दौर पर 'नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना' की घोषणा की. इससे महाराष्ट्र के छोटे किसान लाभान्वित होंगे.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.