![कितना भव्य होगा वीर सावरकर कॉलेज और DU का ईस्ट-वेस्ट कैंपस? जिसकी PM मोदी ने रखी नींव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777a46c6b3a8-pm-modi-addressing-an-event-in-delhi-on-friday-033632147-16x9.jpg)
कितना भव्य होगा वीर सावरकर कॉलेज और DU का ईस्ट-वेस्ट कैंपस? जिसकी PM मोदी ने रखी नींव
AajTak
Delhi University East-West Campus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में 600 करोड़ रुपये की लागत से तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. इन परियोजनाओं में सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. यह परियोजनाएं राजधानी के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में विकसित की जाएंगी. इनमें सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर (DU East Campus), द्वारका में पश्चिमी परिसर (DU West Campus) और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण शामिल है.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर दिल्लीवासियों और खासकर छात्रों के लिए शुरू होने वाली नई परियोजनाओं के बारे लिखते हुए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली ने शिक्षा के केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जहां पूरे भारत से छात्र आते हैं. आज के कार्यक्रम के दौरान, 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन परिवर्तनकारी परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. इन पहलों का उद्देश्य एकेडमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और छात्रों के लिए वर्ल्ड क्लास लर्निंग माहौल देना है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इन परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक और ब्लॉक शामिल है. इसके अलावा, नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की नींव रखी जाएगी, जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शिक्षा में उत्कृष्टता को मूर्त रूप देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये प्रयास भविष्य की पीढ़ियों को ज्ञान, नवाचार और अवसरों से सशक्त बनाकर उन्हें विकास और सीखने के लिए प्रेरित करने वाले वातावरण में पोषित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.'
समारोह का आयोजन
शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इन परियोजनाओं के पूरा होने से दिल्ली यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक संसाधनों में बड़ा इजाफा होगा और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का लाभ मिलेगा. यह तीनों परियोजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. इनके पूरा होने से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को बेहतर शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
सीबीएसई ऑफिस का उद्घाटन किया
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.