किडनैपिंग, जुल्म और चेहरे पर किया पेशाब... सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रजत दलाल की शर्मनाक करतूत
AajTak
सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कई बार कितना खतरनाक मोड़ ले लेती है, ये इस वाकये से समझा जा सकता है. इस वारदात की शुरुआत होती है अहमदाबाद के एक लड़के के इस रील से, जो उसने फोर्स 24 नाम के एक जिम में शूट की थी.
कोई इंसान किसी के साथ मारपीट करे, उसे गोबर खिलाए और यहां तक जब उसकी हालत खराब हो जाए, तो उसके चेहरे पर यूरिनेट कर दे, ये सोचना भी अजीब सा लगता है. मगर अहमदाबाद के रहने वाले बॉडी बिल्डर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रजत दलाल पर कुछ ऐसे ही इल्ज़ाम हैं. आइए आपको बताते हैं रजत दलाल के दरिंदगी की पूरी कहानी.
जिम में शूट की थी रील सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कई बार कितना खतरनाक मोड़ ले लेती है, ये इस वाकये से समझा जा सकता है. इस वारदात की शुरुआत होती है अहमदाबाद के एक लड़के के इस रील से, जो उसने फोर्स 24 नाम के एक जिम में शूट की थी. उस रील में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर रजत दलाल भी दिखाई दे रहा है.
वायरल हो गई विवादित रील यहां तक को चीजें ठीक-ठाक हैं, लेकिन इस रील के ऊपर लिखी कुछ पंक्तियां वाकई किसी का भी मूड खराब कर सकती हैं. क्योंकि पंक्तियों में लिखा है 'रोज़ सुबह अपना मुंह जिम में दिखा कर मेरा दिन खराब करता हुआ'. अब ये रील जैसे ही वायरल होती है, रजत दलाल को भी खबर मिलती है और यहीं से शुरुआत होती है एक ऐसे जुर्म की, जिसका अंत लड़के के अस्पताल पहुंचने और रजत दलाल के हवालात पहुंचने से होता है.
रजत दलाल ने लड़के को किया अगवा इस वीडियो के वायरल होने के बाद रजत दलाल पहले इस लड़के के घर का पता ढूंढता है, उसे घर से बाहर बुलाता है और अपनी थार गाड़ी में उसे अगवा कर लेता है. इसके बाद इस लड़के साथ रजत दलाल और उसके साथी कथित तौर पर जो कुछ करते हैं, वो ना सिर्फ बेहद दर्दनाक बल्कि शर्मनाक भी है. सबसे पहले तो गाड़ी में मारपीट कर उस लड़के को रजत और उसके साथ इतना डरा देते हैं कि वो बुरी तरह घबरा जाता है. अब दलाल और उसके साथी उससे खुद को गाली दिलवाते हैं और इसका वीडियो शूट करते हैं.
मुंह पर लगाया गोबर, फिर चेहरे पर किया पेशाब लेकिन रजत दलाल का मन इससे भी नहीं भरता. वो लड़के को एक तबेले में ले जा कर उसके मुंह पर गोबर लगाता है. उससे बाथरूम साफ करवाता है और यहां तक जब वो बेहोश हो जाता है, तो उसके चेहरे पर पेशाब तक कर देता है. अब ठीक उस लड़के की तरह रजत दलाल और उसके साथी अपनी इस करतूत का वीडियो वायरल करने लगते हैं.
मां को देकर गए धमकी पुलिस की मानें तो आरोपी इसके बाद लड़के को एक सोसायटी में ले जाकर उसे उठक-बैठक भी करवाते हैं मुर्गा बनने को मजबूर करते हैं. और आखिर में उसे उसी के घर के बाहर उसकी मां को ये धमकी देते हुए छोड़ देते हैं कि वो उसकी जान ही ले लेता, लेकिन इस बार उसे छोड़ रहा है. पुलिस उसका कुछ नहीं कर पाएगी, क्योंकि पुलिस उसकी जेब में रहती है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.