काबुल छोड़ने वाले अफगानियों के दिल का हाल: तालिबान की क्रूरता को समझिए
Zee News
अफगानिस्तान में मचे कोहराम के बीच जमीनी सच्चाई ज़ी मीडिया की टीम ने काबुल एयरपोर्ट के अंदर से सामने लाई है. छोटे छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, नौजवान.. सब अपना देश छोड़कर कैसे भाग रहे हैं और उन पर क्या बीत रही है.
नई दिल्ली: काबुल एयरपोर्ट के बाहर भीड़ है, भगदड़ है, भूख है, भय है, तालिबान है, कोहराम है और काबुल एयरपोर्ट के अंदर सुकून है, शंका है, अफसोस है, उम्मीद है. आज की तारीख में तालिबानी खबरों के एपिसेंटर काबुल एयरपोर्ट का ये दोहरा सच है और इस सच की एक-एक परत आपके सामने शायद ही पहुंच रही हो. काबुल एयरपोर्ट के अंदर रात की तस्वीरें ऐसी थी, जिसके बारे में जानकर हर किसी का दिल पसीज जाए. दर्जनों अफगानी लोग जमीन पर बैठे-बैठे रात गुजार रहे थे. उनमें बच्चे भी थे, महिलाएं भी थीं, ज्यादातर नौजवान थे.More Related News