काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में पांच लोगों की मौत, हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी का वीडियो वायरल
Zee News
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही बड़ी तादाद में लोग मुल्क छोड़कर भाग रहे हैं. जमीनी सरहदों के बंद होने के बाद लोगों की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंची, ताकि जहाज़ों के जरिए मुल्क छोड़ा जा सके.
काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान (Tabliban back in Afghanistan) दौर का 20 साल फिर दोबारा आग़ाज़ होने जा रहा है. अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क के फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह दारुल हुकूमत काबुल (Kabul) में मौजूद सदर हाउस के अंदर नज़र आ रहा है. अफ़ग़ानिस्तान राजधानी काबुल को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद तालिबान काबुल की जरूरी जगहों पर अपना कब्जा कर रहा है. वहीं काबुल में तालिबान के प्रवेश के बाद लोगों ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है. : At least 5 people killed inside Kabul Airport, say witnesses: Reuters. काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में पांच लोगों की मौत काबुल पर तालिबान का कब्ज़ा होते ही काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है और इस बीच फायरिंग की खबर है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. चश्मदीदों ने बताया कि एयरपोर्ट टर्मिनल के पास लाश देखे गए हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?