कानपुर घटना पर NMC ने पूछा, “भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?’’
Zee News
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पिटाई किए जाने और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने के मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने रिपोर्ट तलब की है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पिटाई किए जाने और ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने के मामले में शुक्रवार को शहर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की है. आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद के आदेश पर कानपुर (नगर) के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया गया और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई. रशीद ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल हुई घटना का अल्पसंख्यक आयोग ने मेरे आदेश पर फौरन संज्ञान लिया और कानपुर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया.’’ आयोग की तरफ से जारी नोटिस में ये सूचना मांगी गई है कि ‘पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है और इनके खिलाफ किन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है? भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?’ अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से यह सवाल भी किया, ‘‘जिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पिटाई हुई, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? इस घटना के समय पीड़ित की बच्ची के बाल अधिकार का भी हनन हुआ है, इस संदर्भ में क्या कार्रवाई हुई है? क्या बच्ची का बयान रिकॉर्ड किया गया?’’ जबरन नारे लगाने और पिटाई मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की कथित तौर पर पिटाई और उससे जबरन ’जय श्री राम’ का नारा लगवाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े एक शख्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना कानपुर के बर्रा इलाके में कच्ची बस्ती में बुधवार को हुई. सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के एक मिनट के वीडियो में 45 वर्षीय असरार अहमद को कुछ लोगों के जरिए पीटते और उससे ’जय श्री राम’ का नारा लगवाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अहमद की बेटी अपने पिता को बचाने का प्रयास करते हुए और रोते हुए हमलावरों से पिता को नहीं पीटने की गुहार लगाते हुए दिख रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?