कांग्रेस में शामिल होने से पहले पार्टी के पोस्टर ब्वॉय बने कन्हैया कुमार, राहुल गांधी करेंगे स्वागत
Zee News
दिल्ली के जेएनयू (JNU) यूनिवर्सिटी के छात्र नेता और लेफ्ट पार्टी (Left Party) के पोस्टर ब्वॉय कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: दिल्ली के जेएनयू (JNU) यूनिवर्सिटी के छात्र नेता और लेफ्ट पार्टी (Left Party) के पोस्टर ब्वॉय कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता से पहले ही दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी का दफ्तर उनके स्वागत के पोस्टर्स से पट गया.
कन्हैया कुमार का स्वागत करने के लिए राहुल गांधी भी ITO स्थित शहीदी पार्क में रहेंगे. कन्हैया के साथ राहुल गांधी भी भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. वहीं आज शाम साढ़े चार बजे कांग्रेस दफ्तर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया कुमार को अधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया जाएगा.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?