कांग्रेस के वो परिवारवादी सियासतदान जो मोदी राज में हो गए बीजेपी में शिफ्ट
AajTak
कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होने के बाद इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी नेता लगातार परिवारवादी राजनीति को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सियासत को 'वंशवाद से मुक्त' करने का नेरेटिव गढ़ रही है. पीएम मोदी कई मौकों पर राजनीति में वंशवाद के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.
हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और चार बार के विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस को अलविदा कह कर बीजेपी का दामन गुरुवार को थाम लिया है. कुलदीप बिश्नोई को सियासत अपने पिता से विरासत में मिली है, जिसके चलते उनके बीजेपी में एंट्री करते ही वंशवाद की राजनीति फिर से सुर्खियों में आ गई है. हालांकि, कुलदीप बिश्नोई पहले कांग्रेस के परिवारवादी सियासतदान नहीं है, जिन्होंने मोदी राज में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है बल्कि ऐसे नेताओं की फेहरिश्त दिन-ब-दिन काफी लंबी होती जा रही है.
कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होने के बाद इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी नेता लगातार परिवारवादी राजनीति को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सियासत को 'वंशवाद से मुक्त' करने का नेरेटिव गढ़ रही है. पीएम मोदी कई मौकों पर राजनीति में वंशवाद के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा था कि भाजपा में वंशवाद की राजनीति का कोई स्थान नहीं होगा और परिवार के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टियों को चुनौती मिलती रहेगी. ऐसे में कुलदीप बीजेपी में सदस्यता लेने के बाद क्या अपने बेटे भव्य बिश्नोई का सियासी भविष्य सेट कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है.
कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को अपने समर्थकों सहित बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में सदस्यता दिलाई गई. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के कुलदीप बिश्नोई छोटे बेटे हैं. वह आदमपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे और भिवानी व हिसार से दो बार सांसद भी रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वह देश के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, जिनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ रहा है.
सुनील जाखड़
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.