कहीं सांप काटने से ना हो जाए मौत, इसलिए बिहार के इस गांव में कोई नहीं बनाता मंदिर
AajTak
बिहार के महाराजगंज का सुरवीर गांव अपने आप में बहुत अनोखा है क्योंकि यहां कोई भी मंदिर नहीं है. यहां के लोगों का कहना है कि इनके गांव में कोई भी अगर मंदिर बनाने की कोशिश करता है तो उसे नाग-नागिन डस लेते हैं. जिससे उनकी मौत हो जाती है.
बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज में एक ऐसा गांव है जहां आज भी कोई मंदिर नहीं है. यहां देवी-देवताओं काे खुले स्थान पर रखा जाता है. इस गांव का नाम है सुरवीर. लोगों का कहना है कि जो भी यहां मंदिर बनाने की कोशिश करता है उसे नाग डस लेता है. जिससे मौत हो जाती है.
इस गांव के रहने वाले अनुज पाण्डेय ने बताया कि काफी साल पहले हमारे दादा मंदिर बनवाने के लिए सुरवीर गांव में पंडीजी के टोला के शिव स्थान पर नींव रखवाना चाहते थे. लेकिन उन्हें एक नाग ने डस लिया और उनकी मौत हो गई. तब से किसी ने भी यहां मंदिर बनाने की कोशिश की तो उसके साथ भी इसी तरह का वाकया हुआ.
कई लोगों ने यहां नाग और नागिन की जोड़ी को भी देखा है. गांव के प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि नाग-नागिन का यह जोड़ा एक पेड़ के पास रहता है. वैसे ये किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाते. लेकिन जब भी कोई मंदिर बनाने की बात सामने रखता है तो ये उसे डस लेते हैं.
8 जगह देवी-देवताओं के खुले स्थान
उन्होंने बताया कि आज भी सुरवीर के पंडीजी के टोला स्थित भगवान शिव के स्थान पर महिलाएं या गांव के लोग पूजा करने आते हैं. लेकिन उनके अंदर नाग-नागिन का एक खौफ बना रहता है. महिलाएं भी बताती हैं कि नाग देवता खुला रहना चाहते हैं. जिसके कारण जब-जब मंदिर बनवाने की बात होती है तो कुछ घटना घट जाती है. हालांकि महिलाओं का कहना है कि यह स्थान को लोग बहुत मानते हैं. लोगों की सभी मनोकामनाएं यहां आकर पूरी होती हैं. शिव स्थान के अलावा गांव में 8 जगह इसी तरह देवी-देवताओं के खुले स्थान हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.