कहां बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक? यहां-यहां बने हैं देश की महान हस्तियों के मेमोरियल
AajTak
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर केंद्र सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है. राष्ट्रीय स्मृति स्थल राजघाट के आसपास और किसान घाट के पास कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है. मनमोहन सिंह की स्मृति के लिए बनने वाले ट्रस्ट को लगभग डेढ़ एकड़ जमीन दी जाएगी. सरकार ने इन विकल्पों को मनमोहन सिंह के परिवार के साथ साझा किया है और उनसे चयन करने को कहा है. तो आइए ऐसे में जानते हैं कि देश की किन महान हस्तियों का स्मारक कहां बनाया गया है.
What Is Honey Scam: इन दिनों एक नए स्कैम की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत टेक्नोलॉजी जगत से हुई है. दरअसल, हनी एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो यूजर्स को बेस्ट कूपन ऑफर करने का दावा करता है. इस बाउजर एक्सटेंशन का प्रमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया था और अब सामने आया है कि ये ब्राउजर यूजर्स के साथ-साथ इंफ्लूएंसर्स के साथ भी ठगी कर रहा है.
दुबई के एक रेस्टोरेंट में शूट हुए 13 सेकंड के वीडियो में एक महिला नकाब पहनकर खाना खाती दिख रही है. कैमरे के पीछे से हंसी सुनाई देती है, जिससे अंदेशा है कि महिला का मजाक उड़ाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दुबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इसे संस्कृति और महिलाओं की गरिमा का अपमान बताया जा रहा है.