कश्मीर में आतंकी हमलों पर आज दिल्ली में मंथन, टारगेट किलिंग पर बनेगी रणनीति
Zee News
पिछले कई दिनों से घाटी में आंतकी हमलों में इज़ाफ़ा हुआ है. यहां दो दिनों के अंदर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले कुछ दिनों में हुई आतंकवादी घटनाओं (Terrorist Attacks In Kashmir) में इज़ाफ़ा हुआ है. अब इसके लेकर वज़ारते दाखिला अहम कदम उठा सकता है. इस हवाले आज आज (शनिवार को) गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के साथ दिल्ली में मुलाकात होने वाली है. अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सख्त करने को लेकर कई फैसले लिए जा सकते हैं.
पिछले कई दिनों से घाटी में आंतकी हमलों में इज़ाफ़ा हुआ है. यहां दो दिनों के अंदर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने हमला करके 2 टीचर्स को कत्ल कर दिया था, जबकि कई आम शहरी भी इस हमले में ज़ख्मी हुए थे.