
कश्मीर फाइल्स कंट्रोवर्सी: अवॉर्ड रेस में शामिल थीं ये 14 और फिल्में, नदव लैपिड ऐसे चुने गए जूरी हेड
AajTak
IFFI में दिखाई गई 15 फिल्मों में द कश्मीर फाइल्स को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला है. मूवी आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. नदव लैपिड का नाम IFFI जूरी हेड के लिए जिन्होंने सुझाया था उनमें करण जौहर, खुशबू सुंदर, मनोज मुतशिर, प्रसून जोशी, प्रियदर्शन, सूजीत सरकार, सुखविंदर सिंह शामिल हैं.
फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर छिड़ा विवाद गरमाता जा रहा है. IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड ने फिल्म को वल्गर प्रोपेगेंडा बताकर नई बहस छेड़ दी है. 20-28 नवंबर तक गोवा के पणजी में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में कुल 15 मूवीज की स्क्रीनिंग हुई थी. जिनमें 12 इंटरनेशनल और 3 भारतीय फिल्में मौजूद रहीं. IFFI में दिखाई गई सभी फिल्मों में द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग पर ही बवाल मचा है.
IFFI में दिखाई गईं कौन-कौन सी फिल्में? IFFI में दिखाई गई 15 फिल्मों में द कश्मीर फाइल्स को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला है. मूवी आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स (I have Electric Dreams) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. द कश्मीर फाइल्स को लेकर IFFI जूरी हेड के बयान, जिसमें 'द कश्मीर फाइल्स' को 'वल्गर प्रोपेगेंडा' बताया गया है, के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. लेकिन जिस अवॉर्ड की रेस में कश्मीर फाइल्स थी, उसमें बाकी कौन सी फिल्में इस में शामिल रहीं. रिपोर्ट में बात करेंगे द कश्मीर फाइल्स के अलावा IFFI में दिखाई गई उन 14 फिल्मों के बारे में.
1. परफेक्ट नंबर (2022) पोलिश फिल्म मेकर Krzysztof Zanussi के निर्देशन में बनी परफेक्ट नंबर मोरेटिली पर चोट करती है. कहानी यंग मैथेमैटिशियन और उसके कजिन के रिश्ते के बारे में है.
2. रेड शूज (2022) मैक्सिन फिल्म मेकर Carlos Eichelmann Kaiser की मूवी रेड शूज इमोशंस के बारे में है. एक किसान पिता की कहानी है जो दूर दराज एरिया में रहता है. उसे अपनी बेटी की मौत की खबर मिलती है. पिता कैसे अपनी बेटी की बॉडी को लाने केलिए स्ट्रगल करता है, मूवी में उसकी यही जर्नी दिखाई है.
3. अ माइनर (2022) अ माइनर को इरानियन डायरेक्टर Dariush Mehrjui ने बनाया है. कहानी में एक लड़की पिता के खिलाफ जाकर म्यूजिशियन बनना चाहती है.
4. नो एंड (2021)

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.