कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी का घर होगा जब्त, पिता और भाई गिरफ्तार
AajTak
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट और उसके भाई पर हमला कर दिया था. उस वक्त दोनों सेब के बागान में काम कर रहे थे. इस हमले में सुनील भट्ट की मौत हो गई. जबकि उनका भाई अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, आतंकी आदिल वानी सुनील भट्ट की हत्या में शामिल था.
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी के घर को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने आतंकी को पनाह देने के आरोप में उसके पिता और तीन भाईयों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सुनील भट्ट और उसके भाई पर हमला कर दिया था. उस वक्त दोनों सेब के बागान में काम कर रहे थे. इस हमले में सुनील भट्ट की मौत हो गई. जबकि उनका भाई अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, आतंकी आदिल वानी सुनील भट्ट की हत्या में शामिल था.
हमले के बाद घर में छिप गया था वानी पुलिस ने बताया कि आदिल वानी हमला करने के बाद कुठपोरा में अपने घर में छिप गया था. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. अल बद्र का आतंकी आदिल वानी रात का फायदा उठाकर पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गया था.
इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और उसके घर से हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने अब आदिल वानी के घर को जब्त करने की प्रक्रिया को शुरू करने के साथ साथ उसके पिता और तीन भाईयों को भी गिरफ्तार कर लिया. सुनील भट्ट के भतीजे और घटना के चश्मदीद ने हमलावर आदिल वानी की पहचान की थी. UAPA के तहत जब्त होगी संपत्ति जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस साल की शुरुआत में ऐलान किया था कि UAPA के तहत उन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा, जिनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से आतंकियों को पनाह न देने की अपील की थी. इस प्रावधान के तहत, किसी भी आतंकवादी गतिविधि में इस्तेमाल या उससे अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.