कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने जाएंगे PM मोदी, राजनाथ सिंह भी पहुंचेंगे
Zee News
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'वो ऐसे विराट वटवृक्ष थे जिनकी छाया में भारतीय जनता पार्टी का संगठन पनपा और उसका विस्तार हुआ. उनके निधन से पार्टी में ऐसी रिक्तता आई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है.'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh Passes Away) का बीती रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. कल्याण सिंह 89 साल के थे उन्होंने लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में आखिरी सांस ली. दुखद समाचार का पता चलने के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ (Lucknow) पहुंच रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता के निधन की खबर से पूरी भारतीय जनता पार्टी में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्रीय परिवहन मंत्री समेत पार्टी के सभी नेताओं ने अपने अपने अनुभवों को बयान करते हुए कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ रवाना हो रहे हैं जो सुबह 9:35 बजे लखनऊ पहुंचेंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?