![कभी ₹170 था भाव... आज 13000 रुपये का हुआ ये शेयर, इनकी तो निकल पड़ी!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6627a705426f8-cams-stock-hit-a-52-week-high-of-rs-3240-on-february-28--2024-and-a-fell-to-a-52-week-low-of-rs-2-00-114919202-16x9.jpg)
कभी ₹170 था भाव... आज 13000 रुपये का हुआ ये शेयर, इनकी तो निकल पड़ी!
AajTak
वाहन निर्माता कंपनी के शेयर पहली बार 13000 रुपये के पार पहुंचे हैं. इस स्टॉक ने करीब 21 साल के दौरान जबरदस्त छलांग लगाई है और 173 रुपये के भाव से 13000 रुपये के पार पहुंचे हैं.
शेयर बाजार में एक स्टॉक ने निवेशकों को इतनी रकम दी है कि वो अबतक करोड़पति बन चुके होंगे. इसके शेयर कुछ साल पहले सिर्फ 173 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब इसके दाम बढ़कर 13000 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. इस स्टॉक ने आज यानी मंगलवार को 52 वीक का हाई लेवल टच किया है. वहीं इसका 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर 8,420 रुपये प्रति शेयर है.
हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों (Maruti Suzuki India Shares) की, जिसने आज पहली बार 13000 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड भाव को छुआ है. इंट्राडे के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 13,024.50 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि बाजार बंद होने तक मारुति सुजुकी के शेयर (Maruti Suzuki India Shares) 1.65 फीसदी चढ़कर 12,996.25 रुपये पर बंद हुए. वहीं आज इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये पर था.
कभी 170 रुपये पर था भाव 11 जुलाई 2003 को मारुति सुजुकी के शेयर सिर्फ 173.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन आज इसके शेयर 13000 पर पहुंच चुके हैं. करीब 21 साल के दौरान मारुति सुजुकी के स्टॉक ने 7,384.86% का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस अवधि के दौरान 10 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके पास आज करीब 7.4 करोड़ रुपये होते.
क्या अभी और चढ़ेगा भाव? मारुति सुजुकी के शेयरों में यह तेजी 26 अप्रैल को आने वाले तिमाही नतीजे से पहले आया है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का कारोबार सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 20 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अन्य सेगमेंट में मांग में मंदी देखी गई. वहीं मार्च तिमाही के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि मुनाफा सालाना आधार पर 54.9 फीसदी बढ़कर 4,064 करोड़ रुपये और बिक्री 20.4 फीसदी बढ़कर 38,585 करोड़ रुपये हो जाएगी. साथ ही एबिटा मार्जिन में इजाफा होगा. ऐसे में रिजल्ट आने पर मारुति सुजुकी के शेयरों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
एक साल में इतना चढ़ा ये शेयर बता दें मारुति सुजुकी के शेयर एक महीने में करीब 6 फीसदी, छह महीने के दौरान 22 फीसदी और इस साल के दौरान 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. मारुति सुज़ुकी के शेयर पिछले एक साल के दौरान 53.26% का रिटर्न मिला है. वहीं पांच साल में मारुति सुजुकी 89.61% चढ़ा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.