
कब खत्म होगी दुनिया? CIA के सीक्रेट दस्तावेज में इस रहस्य से उठा पर्दा
AajTak
सीआईए ने अपने एक सीक्रेट दस्तावेज को सार्वजनिक किया है, जो एक किताब है. इसमें दुनिया के अंत के बारे में कुछ थ्योरियां दी गई है और बताया गया है कि कैसे और कब धरती तबाह हो सकती है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA द्वारा 50 वर्षों से अधिक समय तक गोपनीय रखी गई एक किताब में दुनिया के अंत की एक चौंकाने वाली थ्योरी सामने आई है. ‘द एडम एंड ईव स्टोरी’ नामक यह किताब, जिसे 1966 में अमेरिकी वायुसेना के पूर्व कर्मचारी, यूएफओ शोधकर्ता और आत्मघोषित साइकोकि चैन थॉमस ने लिखा था, अब सार्वजनिक हुई है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह किताब 2013 में आंशिक रूप से डीक्लासीफाई की गई थी, लेकिन इसे सीआईए के डेटाबेस में ही छिपा कर रखा गया था. हाल ही में इसे फिर से सामने लाया गया है.
थ्योरी: हर 6,500 साल में आती है एक महाविनाशकारी आपदा चैन थॉमस के अनुसार, हर 6,500 साल में एक महाप्रलय – जैसे बाइबिल में वर्णित ‘ग्रेट फ्लड’ ने पृथ्वी पर कहर बरपाया था. थॉमस का दावा है कि 6,500 साल पहले हुई यह आपदा ‘नोआह की बाढ़’ थी, और इसके लिए कुछ पुरातात्विक और भूवैज्ञानिक प्रमाण भी मौजूद हैं. उनके अनुसार, अगली महाप्रलय किसी भी समय आ सकती है.
क्या होगा महाविनाश का स्वरूप थॉमस के अनुसार, पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र अचानक और तीव्रता से बदल जाएगा, जिससे पूरी दुनिया में तबाही मच जाएगी. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि कैलिफोर्निया के पहाड़ पत्तों की तरह हिलने लगेंगे और प्रशांत महासागर एक विशालकाय लहर बनकर पूर्व की ओर बढ़ेगा. कुछ ही घंटों में लॉस एंजेलिस, सैन फ्रांसिस्को, शिकागो, डलास और न्यूयॉर्क जैसे शहर इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे.
3 घंटे में तबाह हो जाएगी पूरी अमेरिका थॉमस का मानना है कि यह आपदा महज तीन घंटों में पूरे उत्तरी अमेरिका को तबाह कर देगी, और इसी तरह दुनिया के बाकी हिस्से भी बच नहीं पाएंगे. उनकी किताब के मुताबिक, सात दिनों तक यह तबाही चलती रहेगी, जिसके बाद पृथ्वी का पूरा भूगोल बदल जाएगा.
किताब की गोपनीयता पर सवाल यह स्पष्ट नहीं है कि सीआईए ने इस किताब को गोपनीय क्यों रखा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वजह शायद जनता में भय पैदा होने की आशंका थी. चैन थॉमस का संबंध मैकडॉनेल डगलस एयरोस्पेस कंपनी से था, जहां वे गोपनीय परियोजनाओं पर काम कर चुके थे. हालांकि, उनके सीआईए से प्रत्यक्ष संबंधों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.